आँखे तो..
आँखे तो, ऐसी होती हैं
दर्द हो पर, हँसी होती है
मिल जाये, थोड़ा सुकूँ अगर
गम हो पर खुशी होती है।
आँखे तो.....
आँखों का दोष क्या है आखिर
सब कह रही हैं बिन बोले
कैसे कि ना हो जग-जाहिर
अब रह रही हैं बिन डोले
आँखों के इशारे पर है
बातों के किनारे पर है
कह ही डालें सब मगर
सुन न, कैसी बेबसी है।
आँखे तो...
आँखों के दीवाने कई हैं
गीत-गजल नजराने कई है
पढ़ ना ले आँखों को कोई
आँखों के बहाने कई है।
आँखे बोले, बिन कुछ बोले
आँसुओ की धार भी है
दर्द है, खुशी भी है
जाहिर है कि प्यार भी है।
बंधी हुई इन आँखों में, ऊँचे ख्वाब हैं
ख्वाबों को पाने को, ये बेताब हैं
लड़ रहे हैं खुद से ही हालात सारे
हालातों की, ये हालत कैसी होती है।
आँखे तो, ऐसी होती हैं
दर्द हो पर, हँसी होती है
मिल जाये, थोड़ा सुकूँ अगर
गम हो पर खुशी होती है।
#MJ
Reena yadav
02-May-2023 11:38 PM
क्या बात है वाह 👏👏
Reply
Abhishek sharma
11-Feb-2021 01:13 PM
Good
Reply
मनोज कुमार "MJ"
16-Feb-2021 09:23 AM
Thanks
Reply
Diksha Srivastava
10-Feb-2021 10:48 PM
nice
Reply
मनोज कुमार "MJ"
16-Feb-2021 09:23 AM
Thanks
Reply